चकरनगर कस्बा में चाँदसी क्लिनिक पर 50वर्षीय महिला की मौत के मामले में देर रात्रि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया बता दें कि बीते दिवस तेजपुरा गांव की 50वर्षीय महिला मीरा देवी पत्नी जंग बहादुर की तबियत बिगड़ गई थी इसी दौरान स्वजनों के द्वारा चाँदसी क्लिनिक पर ले जहां से इटावा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया