नगर पंचायत कोरांव के चमनगंज मोहल्ले में रास्ते का निर्माण न होने से लोगों को कीचड़ और पानी से होकर अपने घरों तक आना और जाना पड़ रहा है। मोहल्ले के रहने वाले विवेक कुमार जैन ने बताया कि कई बार रास्ते को बनवाने को लेकर शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अधिशासी अधिकारी से की गई। लेकिन रास्ता नहीं बनवाया जा रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं।