रीवा जोन के नवागत डीआईजी हेमंत चौहान ने पदभार ग्रहण करते ही बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि मेडिकल नशा और साइबर अपराध इस समय रीवा संभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। डीआईजी हेमंत चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मेडिकल ड्रग्स के नशे से युवा पीढ़ी तेजी से प्रभावित हो रही है। वहीं तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के बीच साइबर अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं।