सोनकच्छ तहसील में बारिश के चलते कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है। बारिश का पानी निचली बस्तियों में घुस गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों के आँगन और कमरों तक पानी भर गया है। वहीं प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे नहीं जाने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से हालात और बिगड़ने की आशंका है