बीआईटी मेसरा में बुधवार शाम करीब चार बजे खेले गए राष्ट्रीय स्तर के इनोवेट-ए थॉन 3.0 में सरला बिरला यूनिवर्सिटी की टीम ऐरावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर के इनोवेट-ए थॉन 3.0 में चार हजार से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। पहले राउंड में सरला बिरला यूनिवर्सिटी की टीम ऐरावत ने पहला स्थान हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।