श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व बुधवार की दोपहर 1 बजे क्षेत्र में उमा पब्लिक स्कूल की दो शाखाओं पर भव्य आयोजन किए गए। इस दौरान बहेरी व औड़िहार बाजार स्थित उमा पब्लिक स्कूल की शाखा पर भव्य जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। दोनों शाखाओं पर जन्माष्टमी से जुड़े विविध आयोजन किए गए। बाद में निदेशक अतुल सिंह द्वारा बच्चों को ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार दिए गए।