बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी सरवन हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का दान पात्र चुरा लिया और उसे पास की नदी के किनारे ले जाकर उसमें से रुपए निकालकर दानपात्र को फेंक दिया।बुधवार सुबह 9 बजे जब ग्रामीणों ने दान पात्र को नदी किनारे पड़ा देखा,तो इसकी सूचना दानपुर थाना पुलिस को दी।स्थानीय सरपंच कांतिलाल रावत ने जानकारी दी।