रविवार को इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा, जो भारत में भी दिखाई देगा। परम्पराओं अनुसार ग्रहण के समय मंदिरों के पट बंद रहते हैं। इसी को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी रविवार को होने वाली शयन आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने रविवार 10:00 बजे बताया कि शयन आरती के समय में परिवर्तन किया गया है।