सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी कि पहचान झट्टीपुर गांव निवासी हिमांशु उर्फ लड्डू के रूप में हुई है।प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया एक सप्ताह पहले वह गांव झट्टीपुर के खेतों में घूमने गया था। वहा खेत में उसे उक्त देसी पिस्तौल पड़ा मिला तो वह पिस्तौल को घर