करतला थाना क्षेत्र के प्रधानपारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग बेटे ने अपने पिता की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक धनीराम यादव (40) हर दिन शराब पीकर अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और घर में मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर बेटे ने यह कदम उठाया।