सुल्तानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बोखारेपुर गांव में ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों पर पूर्व विधायक बृजलाल पासी के पोते की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि प्रधान नशे में धुत थे, लेकिन पुलिस ने उल्टे उसके खिलाफ न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया बल्कि धारा 151 में चालान भी कर दिया, जबकि प्रधान और उनके समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।