उन्नाव के बांगरमऊ में ई-रिक्शा चालक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आज इतवार को शाम 6 बजे नसीर नगर के 28 वर्षीय विपिन पाल से वसूली गैंग ने पैसे मांगे। विपिन ने बताया कि वह सुबह ही भुगतान कर चुके थे और पर्ची भी दिखाई, इसके बावजूद आरोपी की पत्नी ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर विपिन के बाल खींचे गए और डंडों से सिर पर हमला किया गया। गंभीर हालत में उन्हें जि