वार्ड नंबर 8 अम्बेडकर तिराहा निवासी एक दुकानदार के बैंक एकाउंट से एक लाख रुपए गलत तरीके से फ्राड करके निकाल लेने के मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात 10 बजे एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 के अम्बेडकर तिराहा निवासी कृष्णा महाजन ने आरोप लगाया कि उसके यूनियन बैंकऑफ इंडिया उफरौली के खाते से 26 अगस्त को 10 हजार।