चांडिल डेम विस्थापित अधिकार मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो और विवेक सिंह बाबू ने संयुक्त रूप से गुरुवार दोपहर 12 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।वास्तविक विस्थापितों को दरकिनार कर बनाया गया आयोग,विस्थापितों के जख़्मों पर नमक छिड़कने जैसे होगा।अब और धोखा नहीं चलेगा।विवेक सिंह बाबू ने कहा कि पहले पुनर्वास नीतियां खोखली साबित हुई।