जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय विनय प्रताप पुत्र मनीराम निवासी महादेवा लोधेश्वर आज शुक्रवार सुबह 11 बजे अचानक अनियंत्रित होने से गिरकर घायल हो गए परिजनों ने बताया महादेवा सीएचसी पर इलाज की व्यवस्था न होने से ट्रामा सेंटर बाराबंकी भेज दिया जिले के अधिकांश chc phc पर इलाज की व्यवस्था न होने के कारण ट्रामा सेन्टर बाराबंकी में मरीजों की भीड़ रहती है ।