बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 30 दिन नहीं बल्कि अगर कोई एक मिनट के लिए भी जेल जाता है तो उसे सरकार से बर्खास्त कर देना चाहिए। मौके पर सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि यह लोग राष्ट्रद्रोही हैं। इन्हें लोगों को जोड़ना चाहिए लेकिन यह लोग लोगों को तोड़ना चाहते हैं।