जसवंतपुरा मंडल के उचमत स्थित सोपेश्वर महादेव मंदिर में 27 सितंबर से श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। शिविर में 14 वर्ष से अधिक आयु के बालक और समाज के सदस्य हिस्सा लेंगे।मंडल प्रमुख देरावरसिंह उचमत ने गुरुवार शाम 7:00 बजे जानकारी दी।