आज शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे सियर खुर्द गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर पत्र देते हुए बताया कि सियर खुर्द गांव में नियुक्त blo जो कि अपने भाई को ड्यूटी पर भेजते हैं नाम काटने और नाम चढ़ाने में गड़बड़ी किया जा रहा है मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम चढ़ाया जा रहे हैं blo को हटाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को पत्र दिया है