तैयबखां गांव में रवेन्द्र और भरत में मामूली बात को लेकर विबाद हो गया। विबाद इतना बड़ गया। और दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनो पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। घायलों के नाम भरत सिंह, बीरेश, पप्पू, मूलचंद्र, मंजू, विनीता, सनोज, शिवम्, मुनेश, और दूसरे पक्ष से बंटी घायल हो गया। जानकारी शनिवार शाम 5 बजे मिली।