जुरहरा थाना क्षेत्र के गुरीरा गांव के विष्णु पुत्र पदम, मोनू पुत्र लखन यादव के अवैध हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दबंग सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर फैला रहे हैं क्षेत्र में दहशत। युवकों में नहीं दिखाई दे रहा है पुलिस का खोफ, रविवार शाम 5 बजे स्थानीय ग्रुप में भी हो रहे हैं फोटो वायरल। पुलिस कर रही है मामले में जांच जल्द करेगी खुलासा।