अब्दुल कलाम पार्क के पास श्री भोले नाथ खाती बाबा साई सेवा समिति ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर मनाया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन आपको बतादे झांसी में श्री भोले नाथ खाती बाबा साई सेवा समिति द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर दद्दा ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर निःशुल्क नेत्र रोग व स्त्री रोग परीक्षण शिविर शुक्रवार की दोपहर 1 बजे अब्दुल कलाम पार्क मे लगाया गया