लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। अब्दुल्ला सिद्दीकी ने 2017 में एसएसएन इन्फ्रा डेवलपर के मयंक ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट में 20,500 वर्ग फीट जमीन के 14 प्लॉट खरीदने के लिए समझौता किया था। कुल 41 लाख रुपये में तय सौदे के तहत सिद्दीकी ने किस्तों में 25 लाख रुपये कंपनी के खाते में एनईएफटी से जमा किए।