दमोह शहर के खजरी मोहल्ला में साथी से मजदूरी के पैसे मांगने पर विशाल पिता स्व. मुरारी दुबे के साथ गुलशन, सतीश एवं अक्ष नाम के 3 युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में बीच बचाव के दौरान एक और व्यक्ति घायल हुआ है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद सागर नाका चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।