शनिवार की सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच कुरसेला प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के पत्थलटोला जाने वाली सड़क कलवट समीप पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में डूबने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक युवक की पहचान ललन मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र मन्नू मिश्रा खेरिया मंडल टोला निवासी के रूप में हुई है।