मंगलवार रात्रि को ऊना के रायपुर सहोड़ा में जसवीर सिंह ने फंदा लगाने का प्रयास किया। परिजनों ने समय रहते उतारकर 108 एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। बुधवार को मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।