अक्सर देखा जाता है कि दारू के कारण कईओ की मौत हो जाती है, कई परिवार उजड़ जाते है। इसका प्रभाव घर के छोटे छोटे बच्चों पर भी पड़ता है। इसी को लेकर अब ग्रामीण आम जनता ही पहल कर रहे है। दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकाँदर गांव के ग्रामीण दारू बंद हो इसके लिए थाना पहुंच गए। जी हां आप सही सुन रहे है लताकाँदर गांव के सभी ग्रामीण चाहते है