थाना जैथरा कस्बा के मोहल्ला शास्त्री नगर के रहने वाले अभिनव पुत्र रविंद्र कुमार ने रविवार की दोपहर SSP कार्यालय पर पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाते बताया 4 सितंबर की रात मोहल्ले में हो रहे जागरण को सुनने गया था उसी रात साथी शिवम के साथ बस स्टैंड पर एक खोकर पर चाय पीने गया था उसी वक्त नगर पंचायत अध्यक्ष सहित नामजदों ने मारपीट फायरिंग की