पुलिस कार्यालय से रविवार तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार डंपिंग यार्ड, नगर पालिका कर्णप्रयाग के पास की गई सघन चेकिंग के दौरान एक को रोका गया।तलाशी में पुलिस टीम के हाथ 1 किलो प्रतिबंधित कीड़ा जड़ी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 लाख आँकी गई है। साथ ही मौके से दो तस्कर खीम सिंह व धन सिंह निवासी ग्राम सुतोल, तहसील नंदानगर चमोली को गिरफ्तार किया।