एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शैल बैण्ड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बागेश्वर की ओर से आ रहे वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार आरोपी विजय नेगी निवासी पूरनपुर आनन्दपुर नैनीताल के कब्जे से 11.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।