जनपद के पिसावा थाना क्षेत्र के ढकिया गांव में खूंखार जंगली जानवर में हमला करके एक बार फिर एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार जंगल में बकरी का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तहकीकात और काम्बिंग करने में जुटी हुई है।