दिनांक 9 सितंबर 2025 समय लगभग 8:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार सीता पाल के जंगल में रेत का अवैध उत्खनन करता एक ट्रैक्टर ट्राली दिखाई दिया।जिसे वन टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया। इसी दौरान खनन माफिया मौके पर पहुंच गए वन टीम से वाहन छुड़ाकर ले गए। चदिंया वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मू सिंह ने बताएं कि ट्रैक्टर का इंजन तो मिल गया।ट्रॉली अभी नहीं मिली।