मां की मौत के 10 दिन बाद उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए गंगा माई नागेश्वर धाम में पिंडदान करने के बाद तालाब में स्नान करने गए बेटे की तालाब के गहरे में पानी डूबने से मौत हो गई। यह हद्वय विदारक घटना कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी (का) से सामने आई है। मुंडन संस्कार के बाद तालाब में स्नान करने के दौरान हादसा हुआ है।