गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में 25 अगस्त दोपहर को पुलिस ने जिला न्यायालय हनुमान चौराहा जयस्तंभ चौराहा जगत होटल तिराहा लाहोटी मार्ग तिराहा जज्जी बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर यात्री बस और ऑटो रिक्शा वाहनों की चेकिंग की। दो यात्री बस बिना परमिट और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के पकड़ी। अन्य बसों के स्टाफ वर्दी में नहीं थे। 16 वाहनों पर ₹27.500 चालान किया।