थाना दन्या पर डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशे शराब में वाहन चला रहा हैं। जिस पर थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी के नेतृत्व में टीम काण्डानौला पहुंचे और वाहन संख्या UK 05 TA 3620 कार को चैक किया गया गया तो चालक राकेश बोहरा शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।