सिवान के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ ही जिले को कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं। सबसे बड़ा आकर्षण सारण जिले के मढ़ौरा में बने अत्याधुनिक रेल इंजन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है। यह इंजन अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किए गए हैं, जिन्हें अफ्रीकी देशों में निर्यात किया जाएगा।