पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव में तीन सितंबर की रात पुलिस एवं उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 10 लाख के ईनामी शशिकांत गंझू के दस्ते के साथ भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान संतन मेहता और सुनील राम शहीद हो गए थे, जबकि रोहित कुमार जख्मी हो गए थे। उनको मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था।