मौदहा नगर के पीसीएफ खाद केंद्र में खाद आने की भनक लगते ही केंद्र में किसानों की भीड़ जमा हो गई लेकिन खाद की मात्रा पर्याप्त न होने के चलते तमाम किसान खाद पाने से वंचित रह गए। जिससे उनमें नाराजगी दिखी। बताते चलें कि वर्तमान समय में नगर सहित क्षेत्र के किसानों ने रबी की फसल बोने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है। नगर समेत क्षेत्र की किसान सहकारी समितियों में खाद क