पारसोली थाना क्षेत्र के मोतीपुरा निवासी बकरी चराने गए गुणसूत्र वर्षीय वृद्ध का शाहू सोमवार सुबह 11 बजे बेड़च नदी में तैरता मिला। पारसोली थाना अधिकारी शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया रविवार को बकरी चराने गए वृद्ध के घर पर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा तलाश की गई। वृद्ध का शव रूपारेल, बेडच नदी संगम में तैरता मिला।पारसोली पुलिस पहुंची ने शव कब्जे में लिया।