कोतवाली नानपारा क्षेत्र के जुड़ा के सरयू घाट पर सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर रंगत देखने को मिल रही है। घाट पर व्रती महिलाओं ने गुरुवार को शाम 5:30 बजे डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सरयू घाट पर पूजा कर रही महिला प्रीति ने बताया कि छठ पूजा का बहुत महत्व है इस पूजा और व्रत के प्रभाव से व्रती महिलाओं की हर मनोकामना पूर्ण होती है।