सोमवार को 12:30 बजे मृतक के परिवार वाले ने बताया कि कमला देवी दवाई लेकर घर लौट रही थी। सुखपुरा के पास पीछे से तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और आगामी कार्रवाई शुरू की है।