पठकाना रामलीला मेला समिति की शिव बारात शोभायात्रा शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई इस शिव बारात शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष हुआ। तत्पश्चात मनोरम झांकियों से सूसज्जित शिव बारात शोभा यात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार , घंटाघर होते हुए सरदारगंज पहुंची।