सुंदरपुर बगाज माता मंदिर में आज नवमी के दिन जवारे विसर्जन करने के लिए अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।बताया जाता है कि यहां पर जहरीले सांप एवं जानवरों के काटने से झाड़ फूंक के लिए लोग पहुंचते हैं।और इसी मान्यता के रूप में नवदुर्गा समापन नवमी के दिन जवारे विसर्जन करने के लिए लोग पहुंचे।बल्देवगढ़ क्षेत्र से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने जवारे विसर्जित किए।