बीती रात 8:00 बजे बाघ 3 वर्षीय विवेक को उठाकर ले गया था जिसकी रात्रि 1बजे तक खोजबीन की गईपर बच्चा नहीं मिला एसडीआरएफ ,पुलिस तथा स्थानीय निवासी कल्याण सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे किंतु आज फिर सुबह 7 बजेसे खोजबीन शुरू हुई और 11बजे शव मिला इस मौके पर डीएफओ आकाश गंगवार, एस आई दिनेश ,सोहनलाल एसडीओ रजत नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान पुलिस सहितअनेक लोग मौजूद रहे।