कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मुक्तापुर,नामापुर, ध्रुबगामा आदि पंचायतों में मंगलवार को राजस्व महाभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इसका सीओ शशि रंजन ने जगह जगह पहुंचकर जायजा भी लिया।शिविर में लोगो को राजस्व महाभियान के तहत फॉर्म देने के साथ उनका जमीन संबंधित कार्य किया गया।वही किसानो के सवालों को लेकर उनको विस्तार से जानकारी भी दी गई।