रीवा में सीएम राइज स्कूलों में शुरू की गई बस सेवा की योजना महज तीन महीनों में ही चरमरा गई है। बसों का भुगतान ना होने के कारण अब सभी बस ऑपरेटर एवं कर्मचारियों ने बस सेवा को ही बंद कर दिया है। जिससे अब रीवा जिला सहित सीधी जिले में भी बस सेवा बंद हो गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बस ऑपरेटर और बस चालक एवं परिचालकों ने ज्ञापन सौंपते हुए भुगतान करने की मांग की।