महिला नसरीन खातून को जिंदा जलाने की घटना में मृतका नसरीन खातून के भाई अंसार आलम पिता खुर्शीद आलम ने टाउन थाना में आवेदन देकर मृतका नसरीन खातून के पति सहित कुल 5 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। अंसार आलम पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईशोपुर रहमत नगर पुरानी मस्जिद वार्ड नंबर 25 के निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र है।