झाँसी के थाना बड़ागांव शंकरगढ़ दिगरा भगवतपुरा के रहने वाले कलुआ ने जिलाअधिकारी से की शिकायती पत्र देते हुए बताया कृषि योग भूमि पर दबंगो द्वारा किया जा रहा कब्जा कर लिया गया है , बताया मेरी राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजराहो पर द्वारा रकवा 0.178 हेक्टयर भूमि अधिग्रहण कर ली गई है । प्रार्थी ने जिलाधिकारी शिकायत करते हुए बताया कि हमको न्याय दिया जाए ।