शाजापुर जिले के ग्राम कुमड़ी में शनिवार शाम को तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह खेत में काम कर रहा था। मृतक की पहचान लक्ष्मण पिता प्रभुलाल मालवीय के रूप में हुई है।हादसे में लक्ष्मण के पिता प्रभुलाल मालवीय भी झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया है।