कुरडेग हेठमा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गुरुवार के शाम 4:00 बजे गिरने से संजय समद नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया है ।बताया गया कि सिमडेगा से लौट रहा था इसी दौरान नियंत्रण खोकर गिरा और पैर घुटने और माथे में चोट लगी फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रही है।