बैतूल जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में अधिवक्ता अशोक वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज किया उन्होंने अपने प्रतिदिन दिया जय सिंह चौहान को 45 वोटो से हराया शुक्रवार को 5:00 बजे तक हुए मतदान में 657 में से 600 अधिवक्ताओं ने मतदान किया शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12:00 बजे से 1:30 के बीच चली मतगणना। रात 2:00 बजे हुए नतीजे घोषित।